14 साल बड़े पवन सिंह पर फिदा आकृति, सरेआम कहा- I Love You, पावर स्टार ने जोड़े हाथ

11 SEPT 2025

Photo: Instagram @singhpawan999/akritinegi_official

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में पहले दिन से भोजपुरी स्टार पवन सिंह और आकृति नेगी का बॉन्ड छाया हुआ है.

आकृति ने बताई फीलिंग्स

Photo: Instagram @singhpawan999

शो में पवन सिंह जहां रूलर के रोल में हैं. वहीं आकृति बेसमेंट में वर्कर बनी हैं. पवन संग उनकी पहले दिन की चिटचैट वायरल हुई थी.

Photo: Instagram @akritinegi_official

पवन सिंह ने आकृति को कहा था कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें हीरोइन बनाएंगे. ये ऑफर पाकर आकृति की खुशी की ठिकाना नहीं था.

Photo: Screengrab

एक क्लिप सामने आई है जिसमें पवन सिंह और आकृति को कॉर्डिनेशन दिखाते हुए एक टास्क पूरा करना है. इस दौरान पवन सिंह आकृति को गाइड कर रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999.fp

आकृति की आंखों पर पट्टी बंधी है. टास्क के दौरान भोजपुरी स्टार को आकृति को सही डायरेक्शन बताते हुए रास्ता पार कर डेस्टिनेशन तक पहुंचाना है.

Photo: Screengrab

इस टास्क को पूरा करने के बाद आकृति अपने प्यार का इजहार करती हैं. वो पवन सिंह को आई लव यू बोलती हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999.fp

ये सुनकर पवन सिंह हाथ जोड़ते हैं. वो कहते हैं- अरे बाबू, थैंक्यू सो मच बेटा, लव यू सो मच. आकृति पवन सिंह के नाम के नारे भी लगाती हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999.fp

वो पवन सिंह के साथ डांस करती हैं. भोजपुरी स्टार के फैंस अब आकृति संग उन्हें फिल्म स्क्रीन पर देखने के इंतजार में हैं.

Photo: Screengrab