12 SEPT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999/akritinegi_official
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह गर्दा उड़ा रहे हैं. पहले दिन से वो शो की जान बने हुए हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर आकृति नेगी संग भोजपुरी स्टार की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है. शो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों परफॉर्म कर रहे हैं.
Photo: Instagram @akritinegi_official
पवन सिंह और आकृति ने डांस से धमाका किया. दोनों ने भोजपुरी गाने पर डांस कर गर्दा उड़ा दिया. सभी उनका एनर्जेटिक डांस देखकर झूमने लगे.
Photo: Instagram @akritinegi_official
आकृति संग पवन सिंह की जोड़ी का इंटरनेट दीवाना हो रहा है. पवन सिंह को एक्ट्रेस ने डांस में बराबर की टक्कर दी है.
Photo: Social Media
पवन सिंह ने ठुमके लगाए. पावर स्टार ने डांस फ्लोर पर अपना जलवा दिखाया. शो के बाकी कंटेस्टेंट्स उनका डांस देख खूब एंटरटेन हुए.
Photo: Screengrab
पवन शो में जहां रूलर हैं. वहीं आकृति वर्कर हैं. बीते एपिसोड में दोनों ने पहली बार साथ में टास्क किया था. उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया.
Photo: Instagram @singhpawan999
सबने पवन और आकृति की तारीफ की. उनके बीच की ट्यूनिंग टास्क में काम आई. ये टास्क पूरा होने पर आकृति ने पवन सिंह को आई लव यू कहा था.
Photo: Social Media
पवन ने शो के पहले दिन ही आकृति संग बॉन्ड बना लिया था. उन्होंने आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइन बनाने का भी ऑफर दिया है.
Photo: Instagram @singhpawan999