19 SEPT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999/aahanakumra
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह ने सबका दिल जीता हुआ है. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स को वो चुभते भी हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
वे लोग पीठ पीछे पवन सिंह की बुराई करते हैं. इस लिस्ट में अहाना कुमरा का नाम सबसे आगे है.
Photo: Instagram @aahanakumra
उनकी बातों से लगता है वो पवन सिंह को शो में मिल रही तवज्जो से परेशान हैं. पेंटहाउस से बेसमेंट में आने के बाद अहाना एक्टर की बुराई करते हुए दिखीं.
Photo: Instagram @singhpawan999
अहाना ने कुब्रा सैत संग बात करते हुए कहा- पेंटहाउस में सब लोग बस पवन जी पवन जी बोलते रहते हैं... ये क्या चल रहा है भाई वहां पर. मुझे समझ नहीं आता.
Photo: Instagram @aahanakumra
जवाब में कुब्रा ने कहा- उनका एटीट्यूड अच्छा है शो में, छोड़ो उन्हें. इस पर अहाना बोलीं- वो भी गेम खेल रहे हैं. वो हमारी उम्र के हैं.
Photo: Instagram @aahanakumra
हर कोई उन्हें ऐसा समझ रहा जैसे उन्हें कुछ पता ना हो. लेकिन ऐसा नहीं है. कुब्रा ने कहा कि पवन जी को किसी की आंख में बुरा भी नहीं बनना, अच्छा भी नहीं बनना है.
Photo: Instagram @aahanakumra
अहाना बोलीं- उन्हें कुछ नहीं बनना है. तो क्यों हैं घर में? आप अगर गेम नहीं खेल रहे हैं तो वोट क्यों कर रहे हैं. वोटिंग से खुद को अलग करो. साफ कहो कि मुझे नहीं खेलना है.
Photo: Social Media
वैसे तो आप कैमरे में बार-बार कहते हैं मुझे घर जाना है. जहां नॉमिनेशन के लिए वोटिंग की बात आएगी, कहते हैं वोट करना मेरा हक है.
Photo: Instagram @mxplayer
अहाना की इन बातें सुनकर यूजर्स का कहना है कि वो पवन सिंह से जलती हैं इसलिए भोजपुरी स्टार को भला-बुरा कह रही हैं.
Photo: Instagram @mxplayer