40वें बर्थडे पर नशे में झूमते दिखे पवन सिंह, ज्योति ने दिखाया वीडियो, लोग बोले- जानबूझकर...

5 JAN 2025

Photo: Screengrab

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर हाउस पवन सिंह 5 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने अपने लखनऊ स्थित घर पर केक काटा.

40 साल के हुए पवन सिंह

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी मां अपने लाडले को जन्मदिन का केक खिलाती दिखीं. मां-बेटे का बॉन्ड लोगों को पसंद आया है.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया. भोजपुरी सितारों ने भी पावर स्टार को जन्मदिन की बधाई दी है.

Photo: Screengrab

इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति का एक पोस्ट वायरल है. ज्योति ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर पावर स्टार को जन्मदिन की बधाई दी है.

Photo: Instagram @singhpawan999

ज्योति ने इंस्टा पर पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो केक काटते दिख रहे हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

वीडियो में उन्होंने अपने चाहने वालों का आभार जताया. ज्योति सिंह ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे, भगवान आपकी सारी विश पूरी करें.

Photo: Screengrab

ज्योति का ये पोस्ट देख यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. क्योंकि दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.

Photo: Screengrab

वीडियो में पवन सिंह नशे में झूम रहे हैं. वो न बोल पा रहे हैं. ना ही खड़े हो पा रहे हैं. लोगों का कहना है ज्योति ने ये वीडियो जानबूझकर डाला है.

Photo: Screengrab

ऐसा इसलिए ताकि वो पावर स्टार को नशे में झूमता हुआ दिखा सके. एक यूजर ने लिखा- आपने भैया की परिस्थिति पर वीडियो डाला है.

Photo: Instagram @singhpawan999

ज्योति संग पवन की ये दूसरी शादी है. 2018 में उनका शादी हुई थी. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला. उनका झगड़ा पब्लिक है.

Photo: Instagram @singhpawan999