6 Nov 2025
Photo: Instagram @pavitrapunia_
यूएस बेस्ड बिजनेसमैन से शादी करने वालीं पवित्रा पुनिया, टीवी पर कमबैक कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लाइफ में सिर्फ एक बात से रिग्रेट है.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
प्यार के चक्कर में पवित्रा ने अपने हाथ से काफी सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स गंवाएं हैं. इस एक बात का पवित्रा को काफी मलाल है.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में पवित्रा ने कहा- मैंने सीखा है कि जब आप खुद को ना बोलते हो तो आपके हाथ से वो सारी चीजें जाती हैं, जो शायद आपको एक बेहतर इंसान बना सकती थीं.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
मेरे हाथ से एक बहुत बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का प्रोजेक्ट गया. मुझे उस बात का पछतावा है. उन लोगों की डिमांड थी कि केवल 1 पर्सेंट इंटीमेसी करनी होगी और मैं प्यार स्क्रीन पर करना नहीं चाहती थी.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
मैंने वो सैक्रिफाइस किया. मैं उस समय रिलेशनशिप में थी और वो बंदा कम्फर्टेबल नहीं था कि मैं स्क्रीन पर इस तरह का कुछ भी एक्ट करूं.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
मैं ये भूल गई थी कि मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ एकदम अलग है. वो खुद इस फील्ड का हिस्सा हैं. उन्हें इस बात को समझना चाहिए था. मुझे रोकना नहीं चाहिए था.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
एक बड़े प्रोडक्शन हाउस और ओटीटी के काम के लिए मैं आगे फिर कभी मना नहीं करने वाली, मैंने सीख लिया है. मुझे उस समय भी सोचना नहीं चाहिए था कि वो क्या सोचेगा.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
हर कोई जानता है कि ये इंडस्ट्री कैसे काम करती है. मैंने वो चेन ब्रेक की और अब मैं लाइफ का वो फेज पार कर चुकी हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता.
Photo: Instagram @pavitrapunia_