बिना शादी मांग में सिंदूर लगाती हैं एक्ट्रेस, जल्द देंगी गुडन्यूज, बोलीं- बस इंतजार करिए

17 Oct 2025

Photo: Instagram @pavitrapunia_

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया की एंट्री रियलिटी शो 'रियलिटी रानीज ऑफ द जंगल 2' में हो चुकी है. इन्हें देखकर हर किसी के चेहरे का रंग उड़ा नजर आ रहा है. 

मांग में सिंदूर लगाती हैं पवित्रा

Photo: Instagram @pavitrapunia_

पवित्रा प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में आजतक डॉट कॉम संग बातचीत में पवित्रा ने बताया कि वो जल्द ही फैन्स को गुडन्यूज देने वाली हैं. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

पवित्रा ने कहा- मैं बहुत जल्दी गुडन्यूज दूंगी. ये वक्त कभी भी आ सकता है. उम्मीद करें कि मैं जल्दी पोस्ट करूं और अपने फैन्स को खुशखबरी दूं. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

मैं किसी को डेट कर रही हूं या नहीं, अभी मैं इसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगी. छुपा रुस्तम आप मुझे कह सकते हो. बस इंतजार करिए, मैं बहुत जल्दी गुडन्यूज दूंगी. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

रही बात बिना शादी मांग में सिंदूर लगाने की तो वो काफी समय मैंने लगाया. फैन्स को भी मैंने बताया था कि मैंने मांग में सिंदूर अपनी साधना के समय लगाया. मैं काली मां की भक्त हूं. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

आप सच्चे साधक तब बनते हो, जब आप अपने ईष्ट का रूप अपने अंदर ले लेते हो. आप जग दिखावा नहीं करते. आप ये नहीं सोचते कि दुनिया क्या सोचेगी. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

जिस देवी को मैं मानती हूं तो वो मांग भरे हुए और 16 श्रृंगार में हमेशा रहती है तो मुझे फर्क ही नहीं पड़ता. तो मैंने हमेशा मेरी माता के लिए मांग भरी. बहुत लोगों ने कहा कि छिपकर शादी कर ली है. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

लेकिन ऐसा नहीं है. बहुत लोगों ने वो चीज को समझा भी. मांग का सिंदूर मेरी साधना के लिए था. क्योंकि टीवी से मैंने एक से डेढ़ साल का ब्रेक लेकर सिर्फ अपनी साधना पर फोकस किया था. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

मैं खुद को कहीं खो रही थी. मैंने अपने पिछले रिश्तों में खुद को खो दिया था वो चीज कहीं न कहीं निकलती है तो जख्म और टॉक्सिसिटी देकर जाती है. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_

तो मुझे खुद को रीफ्रेश करना था तो उसके लिए मेरे हिसाब से भगवान का रास्ता अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा था. 

Photo: Instagram @pavitrapunia_