21 NOV 2025
Photo: Instagram @pavitrapunia_
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस का वेडिंग मंथ रिवील हुआ है.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
वो अमेरिका बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. उनके मुताबिक, ये शादी अगले साल मार्च में हो सकती है.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में पवित्रा ने बताया कि वो हैप्पी स्पेस में हैं. लाइफ के नए चैप्टर के शुरू होने का उन्हें इतंजार है.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की शादी इंडिया में ही होगी. वो अगले साल मार्च के मिड में शादी कर सकती हैं.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
उनकी शादी इंटीमेट अफेयर हो सकती है. जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
एक्ट्रेस ने 22 अक्टूबर को सगाई की फोटोज को इंस्टा पर ऑफिशियल किया था. उन्होंने अभी तक बॉयफ्रेंड की पहचान रिवील नहीं की है.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
ना ही पवित्रा ने बॉयफ्रेंड का चेहरा दिखाया है. फैंस उनकी शादी की न्यूज को लेकर एक्साइटेड हैं. वो इससे पहले एजाज खान संग रिश्ते में थीं.
Photo: Instagram @pavitrapunia_
बिग बॉस में उनकी जोड़ी बनी थी. उन्होंने शो से निकलकर सगाई भी की थी. लेकिन उनका रिश्ता शादी से पहले टूट गया.
Photo: Instagram @pavitrapunia_