6 Sep 2025
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
पवित्रा पुनिया टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस हर साल धूमधाम से गणपति पूजा करती हैं. इस साल भी उन्होंने घर पर गणपति बाप्पा का स्वागत किया और फिर उन्हें विदाई दी.
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप, ब्रेकअप और शादी पर बात की. टेली मसाला संग बात करते हुए उन्होंने कहा कि हां मुझे शादी करनी है.
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
'मैं शादी करना चाहती हूं. लेकिन भाई की वजह से मेरी शादी रुकी हुई है. मेरी मां भी चाहती हैं कि मैं शादी कर लूं, लेकिन भाई बड़ा है. तो पहले उनकी शादी होगी फिर मेरी होगी.'
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
पवित्रा ने ये भी कहा कि वो गणेश जी पर विश्वास करती हैं. उन्हें पता कि वो उनके साथ कभी गलत नहीं होने देंगे.
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
रिलेशनशिप पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अट्रैक्शन और प्यार में फर्क होता है. हम लड़कियां प्यार में इमोशनल हो जाती हैं. कभी-कभी यही चीज हमें भारी पड़ती है.
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
वो कहती हैं कि मैं आज की लड़कियों से यही कहूंगी कि आप अपने आपको इस्तेमाल मत होने दो. प्यार करो, लेकिन खुद को इस्तेमाल मत होने दो.
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_
बता दें कि पवित्रा पुनिया एक्टर एजाज खान संग रिश्ते में थीं. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद अब एक्ट्रेस शादी करके घर बसाना चाहती हैं.
PHOTO: Instagram @pavitrapunia_