बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड की बांहों में एक्ट्रेस, गुपचुप की सगाई, बोली- जल्द मिसेज बनूंगी

22 OCT 2025

Photo: Instagram @pavitrapunia_

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उनकी सगाई हो चुकी है. जल्द वो शादी करने वाली हैं.

शादी करेंगी पवित्रा पुनिया

Photo: Instagram @pavitrapunia_

पवित्रा ने इंस्टा पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं. इनमें ना ही पवित्रा और ना ही उनके मंगेतर का चेहरा दिखता है. फिर भी दोनों की खुशी साफ झलकती है.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

एक फोटो में पवित्रा का मंगेतर घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करता दिख रहा है. बाकी तस्वीरों में वो एक दूसरे को हग किए हुए हैं.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

मंगेतर की बाहों में पवित्रा नजर आईं. एक्ट्रेस के ड्रीमी प्रपोजल की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं. सबने एक्ट्रेस को बधाई दी है.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

कैप्शन में पवित्रा ने लिखा- लॉक्ड. जल्द मिसेज बनने वाली हूं. फैंस को अब बस ये जानने की बेकरारी है कि पवित्रा का ये मिस्टर राइट कौन है.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

वैसे एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिका के किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. उन्हें प्यार मिल गया है.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

एक्ट्रेस ने मंगेतर की फैमिली के साथ इस साल दिवाली मनाई. पवित्रा ने अपने लव ऑफ लाइफ को शानदार और दयालु इंसान बताया है.

Photo: Instagram @pavitrapunia_

एक्ट्रेस ने शादी की डेट अनाउंस नहीं की है. तो जल्द तैयार हो जाइए पवित्रा को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए. इससे पहले वो एजाज खान संग रिश्ते में थीं.

Photo: Instagram @pavitrapunia_