ब्रेकअप के बाद विदेशी बिजनेसमैन संग रिश्ते में एक्ट्रेस, जल्द बनेगी दुल्हन? 

21 Oct 2025

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

फाइनली वो दिन आ गया, जब पवित्रा पुनिया को उनका प्यार मिल चुका है. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है.

पवित्रा ने दी गुड न्यूज

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

पवित्रा USA के एक बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा कि हां मुझे फिर से प्यार मिल गया है.

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

ये दिवाली मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि दिवाली मैं उसके परिवार के साथ मनाऊंगी. मैं विदेश ट्रैवल करने वाली हूं. क्योंकि वहां वो और उसका परिवार है. 

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

मैं थोड़ी दुखी भी हूं, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ दीवाली नहीं मना पाऊंगी, लेकिन साथ ही उनके साथ समय बिताने के लिए एक्साइटेड भी हूं.

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

पार्टनर के बारे में बात करते हुए पवित्रा कहती हैं कि वो लड़का कोई एक्टर नहीं, बल्कि बिजनेसमैन है. वो एक अमेरिकी बिजनेसमैन है, जो शानदार और दयालु व्यक्ति हैं. 

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

हम काफी समय से रिश्ते में हैं और उनके साथ मुझे अच्छा लगता है. इससे पहले पवित्रा एक्टर एजाज खान संग रिश्ते में थीं. दोनों ने बिग बॉस 14 में अपने प्यार का इजहार किया था. 

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_

एजाज और पवित्रा के रिश्ते की बात शादी तक पहुंच गई थी. लेकिन फिर अचानक इनका ब्रेकअप हो गया. पवित्रा और एजाज दोनों में किसी ने भी ब्रेकअप की साफ वजह नहीं बताई. 

PHOTO: Instagram @pavitrapunia_