सारा-आयुष्मान की फिल्म के सेट पर पंगा? प्रयागराज में लोकल्स ने क्रू को पीटा, Video

29 Aug 2025

Photo: Youtube Screengrab

सारा अली खान और आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में चल रही है.

शूटिंग पर हुआ पंगा?

Photo: Instagram/@saraalikhan95

इस बीच 'पति पत्नी और वो 2' के सेट्स ार एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इलाके के लोगों ने फिल्म के टीम मेंबर्स की पिटाई कर दी.

Photo: Instagram/@ayushmannk

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार सीक्वेंस की शूटिंग होते देखी जा सकती है. इस बीच दो लोकल शख्स आकर फिल्म के क्रू मेंबर से हाथापाई करने लगते हैं.

Photo: Instagram/@facc2911

हाथापाई के बाद क्रू मेंबर को बचाया जाता है और मौके पर पुलिस आ जाती है. हालांकि ये सब क्यों हुआ और किसने किया, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Photo: Youtube Screengrab

इससे पहले फिल्म के सेट से सारा अली खान और आयुष्मान खुराना की वीडियो वायरल हुई थी. दोनों कार में बैठे लड़ाई का सीन शूट कर रहे थे.

Photo: Instagram/@troubled__soul_

इसके अलावा एक और वीडियो में सारा अली खान को ऑटो रिक्शा में बैठे देखा गया था. जाहिर है कि प्रयागराज में 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग का मजा सभी ले रहे हैं.

Photo: Instagram/@troubled__soul_

फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' साल 2019 में आई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. इस फिल्म में 3 हीरोइन नजर आएंगी.

Photo: Instagram/@saraalikhan95

फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह होंगी. फिल्म को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज बना रहे हैं. ये 2026 में रिलीज होगी.

Photo: Instagram/@ayushmannk