(Source: Instagram)
(Source: Instagram)
6 Feb, 2023
बिना मेकअप किए एयरपोर्ट पहुंची शाहरुख की बेटी, सुहाना की सादगी देख फैंस बोले- मौसम बदल गया
एयरपोर्ट पर छाया सुहाना का नो-मेकअप लुक
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
सुहाना की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. सुहाना को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आए.
सुहाना खान एयरपोर्ट पर नो-मेकअप लुक में दिखाई दीं. उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया.
सुहाना ने ग्रे कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ है. लेकिन उन्होंने ना लिपस्टिक लगाई है और ना आंखों में काजल.
(Video Credit- Viral Bhayani)
नो-मेकअप लुक के साथ सुहाना ने अपने बालों को खुला ही रखा है.
सुहाना की सादगी पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं और शाहरुख की बेटी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
एक यूजर ने सुहाना की तारीफ में लिखा-मौसम भी सुहाना हो गया है.
शाहरुख की लाडली को कई लोग ब्यूटीफुल बता रहे हैं तो कई फायर इमोजी के साथ सुहाना पर प्यार लुटा रहे हैं.
वैसे कहना पड़ेगा सुहाना खान बिना मेकअप और सिंपल लुक में भी कहर ढाती हैं.
ये भी देखें
बेटे के जन्म के बाद पोस्टपार्टम झेल रहीं भारती, रात काटना हुआ मुश्किल, बोलीं- खूब रोई...
मां बनने के बाद कियारा को वजन का डर? बिकिनी सीन करने से किया इनकार!
धुरंधर के FA9LA गाने की धुन पर नाची 'TV की नागिन', हीरो को देख इतराई, लगी ग्लैमरस
2 दिन इंतजार के बाद भी हर्ष ने नहीं देखी बेटे 'काजू' की झलक, ये देख रो पड़ीं भारती