PC: Yogen Shah
13 Feb, 2023
शॉर्ट ड्रेस-हाई हील्स में सुहाना ने ढाया कहर, किलर है शाहरुख की बेटी का लुक, फैंस फिदा
व्हाइट ड्रेस में छाईं सुहाना
स्टारकिड्स को लेकर फैंस की दीवानगी हमेशा सातवें आसमान पर रहती है. शाहरुख के बच्चों की एक झलक पाने के लिए तो फैंस बेताब रहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
हाल ही में कई स्टारकिड्स को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
लेकिन शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान ने सारी लाइमलाइट लूट ली.
सुहाना खान वन ऑफ शोल्डर शॉर्ट व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाई दीं.
सुहाना ने अपने लुक को हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया. व्हाइट ड्रेस संग सुहाना ने स्टनिंग क्लच भी कैरी किया.
सुहाना ने व्हाइट ड्रेस संग ग्लोइंग मेकअप किया. ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर और मस्कारा में सुहाना का लुक देखने लायक है.
सुहाना ने पैपराजी को कई पोज दिए. सुहाना के लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
सुहाना के अलावा आर्यन खान भी डैशिंग लुक में दिखाई दिए. आर्यन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
रेड एंड ब्लैक शर्ट, ब्लैक जींस और ब्लैक जैकेट संग आर्यन ने अपना लुक कंप्लीट किया. वो काफी हैंडसम लगे.
ये भी देखें
9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट...
12th में थी 'धुरंधर' एक्ट्रेस जब मिला पहला एक्टिंग ऑफर, मुश्किलों भरी रही जर्नी
6 महीने की 'राजकुमारी' का अन्नप्राशन, बंगाली लुक में दिखी लाडली, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक
मां के चरणों में बैठे पवन सिंह, किस बात की सताई चिंता? परेशान फैंस