3 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कभी 120 किलो का था 'पठान' एक्टर, दो सालों में बनाई ऐसी बॉडी, देखकर हो जाएंगे इंप्रेस
126 किलो के एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन
शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आए एक्टर Aakash Bathija
ने अपनी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी के होश उड़ा दिए हैं.
इस फिल्म में आकाश को डिंपल कपाड़िया के किरदार के साथ देखा गया है. उन्हें ही डिंपल बताती हैं कि पठान आखिर है कौन.
अब आकाश ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात की. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि एक समय पर वो 126 किलो के हुआ करते थे.
आकाश के मुताबिक, उनके शरीर में 46% बॉडी फैट था. उन्होंने अपने आप को बदलने की कोशिश जिम में शुरू की थी.
शुरुआत में आकाश एक भी पुश अप नहीं कर पाते थे. उनके लिए एक्सरसाइज से ज्यादा मुश्किल खाने पर कंट्रोल करना और सही चीजें खाना था.
लंबे समय से मोटापे से परेशान आकाश ने फिल्म पठान के लिए अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी की शुरू की थी.
उन्हें अपनी जबरदस्त रिप्ड बॉडी और एब्स को पाने में दो सालों का लंबा समय लगा. इसके बाद उन्होंने एक्शन मूवी में काम किया.
आकाश के मुताबिक, उनका ये सफर काफी सपनों जैसा रहा है. जॉन अब्राहम, टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स उनकी प्रेरणा रहे हैं. जिन्हें उन्होंने शुक्रिया भी कहा.
आज आकाश को देखकर कोई नहीं कह सकता कि एक समय पर वो 126 किलो के थे. सही में उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल है.
ये भी देखें
5 साल छोटे करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं दिशा पाटनी? हाथों में हाथ डाले दिखे, Video
'बॉर्डर 2' के इवेंट में क्यों रो पड़े सुनील शेट्टी? बेटे अहान ने संभाला, बोले- हमारा देश...
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...
36 साल के एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी? मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की फोटो, छिपाया चेहरा