25 Oct 2025
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
टीवी एक्टर पार्थ समथान काफी महीनों से सोशल मीडिया से दूर थे. इसके बारे में एक्टर ने खुद बताया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
पार्थ ने लिखा- इंस्टाग्राम पर मैं काफी समय से इनएक्टिव हूं. क्योंकि मेरी जिंदगी में एक रफ पैच चल रहा था. जिसे मैंने झेला.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
ये एक वो फेज था जहां मैं काफी लो महसूस कर रहा था. इतना लो महसूस कर रहा था कि मेरा कुछ काम करने का मन नहीं था.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
पर फिर मैंने खुद को संभाला और सोचा कि ये दुनिया का अंत नहीं हो सकता. मुझे आगे बढ़ना होगा और काम करना होगा.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
मेरा नाम मैं चाहता हूं कि लोग याद रखें, मेरे काम की बदौलत. मैं खुश हूं इंस्टाग्राम पर वापसी करके. आप लोग मेरी पोस्ट अब देख पाएंगे.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
फैन्स पार्थ की ट्रांसपेरेंसी को काफी पसंद कर रहे हैं. वो उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. सभी का कहना है कि वो काफी हिम्मत वाले हैं.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan
बता दें कि आखिरी बार पार्थ समथान को 'CID' में देखा गया था. पार्थ, एसीपी आयुष्मान के किरदार में नजर आए थे.
Photo: Instagram @the_parthsamthaan