वीर जारा-DDLJ में शाहरुख को विलेन मानते हैं ये एक्टर्स, बोले- वो खलनायक थे...

28 OCT 2025

Photo: X/@iamsrk

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को रोमांस के किंग के नाम से भी जाना जाता है. शाहरुख ने फिल्मी दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है.

हर रोल में छा जाते हैं शाहरुख

Photo: X/@iamsrk

शाहरुख खान की मूवी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'वीर जारा' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई हैं. इन्हीं फिल्मों की वजह से उन्हें रोमांटिक हीरो का तमगा मिला.

Photo: X/@iamsrk

अब इन दोनों ही फिल्मों में उनके को स्टार रहे परमीत सेठी और मनोज बाजपेयी ने उनके किरदार को असली विलेन मानने पर सवाल उठाए हैं.

Photo: X/@YRF

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में परमीत सेठी ने कहा, 'DDLJ में कुलजीत ने कुछ गलत नहीं किया. शाहरुख का जो किरदार है राज, वो आकर मेरी मंगेतर को ले कर जाता है. मैं तो नहीं गया था.'

Photo: Instagram/@iamparmeetsethi

बता दें कि फिल्म में परमीत ने कुलजीत का रोल प्ले किया था. जिसकी शादी सिमरन (काजोल) से होने वाली थी. लेकिन उसे शाहरुख खान के किरदार राज से प्यार हो जाता है. अंत में राज और सिमरन एक दूसरे के हो जाते हैं.

Photo: X/@YRF

वहीं पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी, जो वीर जारा में विलेन थे. उन्होंने भी ये नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ' मेरी जारा से सगाई हो चुकी है, उसकी बीवी किसी और से इश्क लड़ा रही है.'

Photo: Instagram/@bajpayee.manoj

'मेरे लिए तो शाहरुख उसमें विलेन थे.  ऑडियंस नफरत मुझसे और शाहरुख से प्यार कर रही है.' लेकिन फिल्म में तो रजा (मनोज बाजपेयी) के लिए शाहरुख ही खलनायक थे.

Photo: Instagram/@bajpayee.manoj

बता दें कि वीर जारा में प्रीति जिंटा के किरदार जारा को रजा से सगाई के बावजूद वीर (शाहरुख खान) से प्यार हो गया था. हालांकि फिल्म में वीर और जारा की मोहब्बत को मुकम्मल होने में करीब 22 साल लग गए.

Photo: X/@YRF