25 Oct 2025
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
अर्चना पूरन सिंह ने खुद का कुछ समय पहले ही यूट्यूब चैनल शुरू किया है. उनके चैनल का नाम है 'आप का परिवार'.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
पति परमीत सेठी और बेटों के साथ अर्चना रोज कुछ न कुछ अपलोड करती हैं. जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें नजर आती हैं.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
अर्चना के चैनल के 991,000 सब्सक्राइबर्स हैं. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में परमीत ने बताया कि यूट्यूब व्लॉगिंग से कोई भी फिल्म और टीवी से ज्यादा पैसा कमा सकता है.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
परमीत ने कहा- व्लॉगिंग काफी सही हो सकती है. फिल्म और टीवी से ज्यादा आप इसमें पैसा कमा सकते हैं. अगर हम इसे फुल टाइम करियर की तरह देखें.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
तो कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म और टीवी से तीन गुना ज्यादा पैसा यूट्यूब से कमाया जा सकता है. पर इसके भी अपने कुछ चैलेंजेज हैं.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में टीवी को र्पिलेस करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. और इसके लिए वो अपने स्टैंडर्ड्स को नीचे गिरा रहे हैं.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi
आगे आने वाले समय में हो सकता है कि टीवी पूरी तरह से खत्म हो जाए. सिर्फ न्यूज चैनल्स और स्पोर्ट्स ही बचे. क्योंकि बाकी सबुछ तो आप ओटीटी पर दे सकते हैं.
Photo: Instagram @iamparmeetsethi