2 महीने का हुआ बेटा 'नीर', शेप में आईं परिणीति चोपड़ा, पोस्टपार्टम का झेल रहीं दर्द

20 Dec 2025

Photo: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय से तो स्क्रीन से दूर हैं. सालों से इनकी कोई फिल्म नहीं आई है. न ही ये किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं. 

पोस्टपार्टम में परिणीति

Photo: Instagram @parineetichopra

19 अक्टूबर को परिणीति मां बनीं. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम इन्होंने नीर रखा है. परिणीति बेटे की परवरिश में बिजी चल रही हैं.

Photo: Instagram @parineetichopra

मदरहुड पीरियड को काफी हद तक एन्जॉय भी कर रही हैं. परिणीति आजकल सास-ससुर और पति राघव चड्ढा के साथ नई दिल्ली में रह रही हैं. 

Photo: Instagram @parineetichopra

सोशल मीडिया पर परिणीति एक्टिव नजर आती हैं, लेकिन वो सिर्फ टेम्परेरी पोस्ट ही करती दिखती हैं. परिणीति ने डिलीवरी के बाद खुद के लिए पहली पोस्ट शेयर की है.

Photo: Instagram @parineetichopra

इसमें परिणीति डांस करती और शीशे के सामने सेल्फी लेती दिख रही हैं. वीडियो भी बना रही हैं. परिणीति ने कैप्शन भी लिखा है.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने लिखा- आज मैंने अपने लिए समय निकाला, जिसमें मैंने सोचा कि मैं अपनी स्टोरेज को ऑर्गेनाइज करती हूं. 

Photo: Instagram @parineetichopra

पर फिर मैं डिस्ट्रैक्ट हो गई. और मैंने सच में कुछ भी नहीं किया. कन्फर्म लक्षण पोस्टपार्टम के मुझे अपने अंदर दिखे. इस वीडियो में राघव नजर नहीं आए. 

Photo: Instagram @parineetichopra