परिणीति चोपड़ा की उड़ी रातों की नींद, बताया मां बनने के बाद का हाल, VIDEO

6 Nov 2025

Photo: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 19 अक्टूबर को इस दुनिया में बेटे का स्वागत किया है. मदरहुड पीरियड एक्ट्रेस एन्जॉय कर रही हैं. 

परिणीति ने शेयर किया मीम

Photo: Instagram @parineetichopra

सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव नजर आती हैं. लेकिन जब भी इनकी कोई पोस्ट दिखती है तो वो मां बनने के अहसास पर नजर आती है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने एक मीम शेयर किया है, जिसमें वो फैन्स को बताना चाह रही हैं कि मां बनकर तो वो बहुत ही कुश हैं, लेकिन रातों की नींद उड़ चुकी है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने जो मीम शेयर किया, उसपर लिखा- मेरी भी स्थिति कुछ ऐसी ही है. न्यू मॉम बनकर मुझे लग रहा है कि आखिर नींद क्या होती है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

बता दें कि परिणीति भी अक्टूबर के महीने में ही बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. 22 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने सिम्पल बर्थडे मनाया. राघव ने एक्ट्रेस के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की थी.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति के मैटरनिटी डेज की कुछ तस्वीरें राघव ने फैन्स के साथ शेयर की थीं, जो अनसीन थीं. किसी ने नहीं देखी थीं. राघव, परिणीति के बेबी बंप पर किस करते नजर आ रहे थे.

Photo: Instagram @parineetichopra

फैन्स ने भी राघव और परिणीति को बेटे के होने की ढेर सारी बधाइयां दीं. अब वो इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब परिणीति और राघव अपने नन्हे बेटे की झलक उन्हें दिखाएंगे.  

Photo: Instagram @parineetichopra