'ऐसा क्या किया जो मुझे तुम मिले...', 37 के हुए राघव चड्ढा, परिणीति ने लुटाया प्यार

11 NOV 2025

Photo: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के नेता पति राघव चड्ढा आज यानी 11 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. वो 37 साल के हो गए हैं. 

परिणीति ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram @parineetichopra

इस मौके पर परिणीति ने पति को खास तरीके से विश किया. उन्होंने राघव संग अपनी कुछ अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. 

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने कैप्शन में बताया कि राघव कितने मेहनती हैं. साथ ही वो एक परफेक्ट पति से लेकर परफेक्ट बेटा और पिता भी हैं. 

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने लिखा- जब मुझे लगा कि तुम इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकते, तभी तुम दुनिया के सबसे अच्छे पिता बन गए.

Photo: Instagram @parineetichopra

मैं हमारी जिंदगी के हर पल तुम्हें देखती हूं. एक आदर्श बेटे के रूप में, एक परफेक्ट पति के रूप में, और एक बेहतरीन पिता के रूप में.

Photo: Instagram @parineetichopra

मैं देखती हूं कि तुम कितनी मेहनत करते हो (कभी-कभी जरूरत से ज्यादा भी), काम और परिवार के बीच बैलेंस बनाते हुए.

Photo: Instagram @parineetichopra

तुम मेरे लिए प्रेरणा हो, मेरा गर्व हो, मेरी सांस हो- सबसे अद्भुत इंसान. मैं हर बार भगवान से पूछती हूं- आखिर मैंने ऐसा क्या किया था जो मुझे तुम जैसे इंसान मिले?

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने आगे लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीने की वजह. तुम्हारे बिना मैं खुद की कल्पना भी नहीं कर सकती.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति के इस पोस्ट को देख राघव भी भावुक हो गए. उन्होंने रिप्लाई कर पत्नी का खास तरह से शुक्रिया अदा किया.

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव ने बेटे का जिक्र करते हुए लिखा- थैंक्यू पारू, इस साल तुमने मुझे मेरी जिंदगी का सबसे कीमती गिफ्ट दिया है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

मालूम हो कि, परिणीति और राघव हाल ही में पेरेंट क्लब में शामिल हुए हैं. 19 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. 

Photo: Instagram @parineetichopra