11 NOV 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के नेता पति राघव चड्ढा आज यानी 11 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. वो 37 साल के हो गए हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
इस मौके पर परिणीति ने पति को खास तरीके से विश किया. उन्होंने राघव संग अपनी कुछ अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने कैप्शन में बताया कि राघव कितने मेहनती हैं. साथ ही वो एक परफेक्ट पति से लेकर परफेक्ट बेटा और पिता भी हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने लिखा- जब मुझे लगा कि तुम इससे ज्यादा परफेक्ट नहीं हो सकते, तभी तुम दुनिया के सबसे अच्छे पिता बन गए.
Photo: Instagram @parineetichopra
मैं हमारी जिंदगी के हर पल तुम्हें देखती हूं. एक आदर्श बेटे के रूप में, एक परफेक्ट पति के रूप में, और एक बेहतरीन पिता के रूप में.
Photo: Instagram @parineetichopra
मैं देखती हूं कि तुम कितनी मेहनत करते हो (कभी-कभी जरूरत से ज्यादा भी), काम और परिवार के बीच बैलेंस बनाते हुए.
Photo: Instagram @parineetichopra
तुम मेरे लिए प्रेरणा हो, मेरा गर्व हो, मेरी सांस हो- सबसे अद्भुत इंसान. मैं हर बार भगवान से पूछती हूं- आखिर मैंने ऐसा क्या किया था जो मुझे तुम जैसे इंसान मिले?
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति ने आगे लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे जीने की वजह. तुम्हारे बिना मैं खुद की कल्पना भी नहीं कर सकती.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति के इस पोस्ट को देख राघव भी भावुक हो गए. उन्होंने रिप्लाई कर पत्नी का खास तरह से शुक्रिया अदा किया.
Photo: Instagram @parineetichopra
राघव ने बेटे का जिक्र करते हुए लिखा- थैंक्यू पारू, इस साल तुमने मुझे मेरी जिंदगी का सबसे कीमती गिफ्ट दिया है.
Photo: Instagram @parineetichopra
मालूम हो कि, परिणीति और राघव हाल ही में पेरेंट क्लब में शामिल हुए हैं. 19 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
Photo: Instagram @parineetichopra