मां बनने के बाद बदली परिणीति की लाइफ, खुशी से ज्यादा लगा है शॉक

27 Oct 2025

Photo: Screengrab

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं क्योंकि वो अब अपनी मॉम ड्यूटीज निभा रही हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है.

मां बनीं परिणीति चोपड़ा

Photo: Instagram @raghavchadha88

परिणीति और राघव 19 अक्टूबर के दिन माता-पिता बने. इस खबर को शेयर करते वक्त राघव खुशी से झूम उठे थे. उन्होंने कुछ दिनों बाद अपनी पत्नी परिणीति का बेबी बंप चूमते हुए एक फोटो भी शेयर किया था.

Photo: Instagram @raghavchadha88

अब राघव के बाद परिणीति ने भी अपनी नई जर्नी पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में बताया है कि मां बनने के बाद, उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आ चुका है.

Photo: Screengrab

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक मीम शेयर कर रही हैं. उसमें लिखा है कि वो पूरी तरह मां बन चुकी हैं और अब प्रेग्नेंट नहीं रहीं. ये एक शॉक वाला रिएक्शन है, जिसपर एक्ट्रेस हंसती दिखाई देती हैं.

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति और राघव ने अगस्त के महीने में अनाउंस किया था कि वो अब जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने ये न्यूज कपिल शर्मा के शो पर आने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Photo: Instagram @parineetichopra

एक्ट्रेस और उनके पति शादी के लगभग दो सालों बाद पेरेंट्स बने हैं. परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में एक-दूसरे संग शादी रचाई थी.

Photo: Instagram @parineetichopra

कपल ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट किया था. उन्होंने अपनी लव स्टोरी की भनक किसी को नहीं लगने दी, जबतक उन्होंने मई 2023 में सगाई नहीं कर ली.

Photo: Instagram @parineetichopra