बेटे को संभालने में बिजी राघव, पापा बनने के बाद बदली जिंदगी, परिणीति ने दिखाई झलक

2 NOV 2025

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों पेरेंटहुड जर्नी को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. 

चर्चा में परिणीति-राघव की पोस्ट

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया. बेटे की मां बनकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव चड्ढा भी अपने लिटिल प्रिंस संग अपने हर मोमेंट को यादगार बना रहे हैं. मगर घर में नन्हा मेहमान आने से राघव और परिणीति की लाइफ काफी ज्यादा बदल गई है. 

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी पेरेंटहुड जर्नी की झलक दिखाई है.

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव चड्ढा ने कॉफी के मग की एक फोटो शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो बेबी ड्यूटी करने के साथ अपना काम भी कर रहे हैं और दोनों चीजों को साथ करने के लिए उन्हें कॉफी की जरूरत पड़ रही है.  

Credit: Credit name

राघव की इस स्टोरी को परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया है. परिणीति ने कैप्शन में लिखा- राघव फैक्ट्स बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @parineetichopra

राघव और परिणीति की पोस्ट से साफ जाहिर है कि दोनों मिलकर अपने बेबी का ख्याल रख रहे हैं. परिणीति और राघव काम के साथ बेबी का भी ध्यान रख रहे हैं. 

Photo: Instagram @parineetichopra

परिणीति और राघव की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों की पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

Photo: Instagram @parineetichopra