26 AUG 2025
Photo: Instagram @parineetichopra
पावर कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब दो से तीन होने वाले हैं. उन्होंने 25 अगस्त को अपने पहले बच्चे की खुशखबरी शेयर की.
Photo: Instagram @parineetichopra
दोनों ने एक प्यारा पोस्ट शेयर किया जिसमें एक केक था, जिसपर लिखा था "1 + 1 = 3" और एक वीडियो भी था जिसमें दोनों हाथ में हाथ डाले चल रहे थे.
Photo: Instagram @parineetichopra
दोनों बिल्कुल खुश माता-पिता के जैसे दिख रहे थे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों को अपने सेलेब्स दोस्तों से खूब बधाइयां मिल रही हैं.
Photo: Instagram @parineetichopra
फैंस के बीच इस खुशखबरी का जश्न चल रहा है, उसी के साथ एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें परिणीति ने बड़े परिवार का सपना शेयर किया था.
Photo: Instagram @parineetichopra
उन्होंने कहा था, "मैं एक बच्चा गोद लेना चाहती हूं. मैं कई बच्चे चाहती हूं. हो सकता है कि मैं सभी को जन्म न दे सकूं, इसलिए मैं गोद लूंगी."
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति बच्चों को लेकर अपनी ख्वाहिश काफी पहले जाहिर कर चुकी हैं. उनकी प्रेग्नेंसी इसी प्यारे से सपने की शुरुआत है.
Photo: Instagram @parineetichopra
परिणीति और राघव सितंबर 2023 में उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल अब दो साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है.
Photo: Instagram @parineetichopra