एग्रेसिव है राघव चड्ढा का प्यार, प्रेग्नेंट परिणीति कैसे रखते हैं ख्याल? बोलीं- डांट...

4 Oct 2025

Photo: Instagram/@parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और मां बनने को लेकर उत्साहित भी हैं.

परिणीति ने कही ये बात

Photo: Instagram/@parineetichopra

इन दिनों परिणीति यूट्यूब पर छाई हुई हैं. उन्होंने एक टॉक शो की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने पति राघव को अपने मेहमान के रूप में आमंत्रित किया.

Photo: Instagram/@parineetichopra

यहां कपल ने अपने रिलेशनशिप और शादी के बाद के प्यार के बारे में बात की. राघव ने परिणीति से पूछा कि शादी के बाद तुमने प्यार के बारे में क्या सीखा? इसके जवाब में एक्ट्रेस शरमा गईं.

Photo: Screengrab

एक्ट्रेस बोलीं, 'शादी के बाद मैंने प्यार के बारे में जो कुछ भी सीखा, वह सब तुमसे ही सीखा. राघव बहुत सरल और भावनात्मक रूप से संतुलित हैं. जबकि मैं एक ज्वालामुखी की तरह हूं. मैं बार-बार फट पड़ती हूं.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पास धैर्य की कमी है, और मुझे जो भी महसूस होता है, उसे व्यक्त करना पड़ता है. लेकिन शादी के बाद मैंने सीखा कि प्यार धैर्य, सम्मान और निःस्वार्थता के बारे में है. तुमने मुझे बिना उपदेश दिए शांत किया है.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

परिणीति बोलीं, 'जब मैं देखती हूं कि तुम कितने धैर्यवान हो, तो मुझे अपने कुछ किए हुए कामों पर अपराधबोध होता है, और यह मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

दोनों से आगे पूछा गया कि उनमें से कौन ज्यादा रोमांटिक है. इसपर परिणीति ने कहा, 'मैं.' आगे मजाक में वो बोलीं, 'राघव का रोमांस एग्रेसिव देखभाल है. डांट-डांट के ख्याल रखता है.'

Photo: Instagram/@parineetichopra

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 को शादी रचाई थी. उदयपुर में धूमधाम से दोनों का ब्याह हुआ था, जिसमें दोनों के परिवार शामिल हुए.

Photo: Instagram/@parineetichopra