परिणीति चोपड़ा ने की गौतम गंभीर की तारीफ, शेयर किया मीम- तेरे नाम से G लूं...

29 Sep 2025

Photo: Instagram/@parineetichopra

भारत ने एशिया कप में जबरदस्त जीत हासिल की है. ये जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने ये खिताब अपने नाम किया है.

परिणीति का दिखा फनी अंदाज

Photo: Getty Images

इस समस देश का हर क्रिकेट प्रेमी काफी खुश है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अभी इस जीत पर खुशी जाहिर की है.

Photo: Getty Images

गौरतलब है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को ये खिताब दिलवाया था.

Photo: Instagram/@gautamgambhir55

वहीं अब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक मीम शेयर गौतम गंभीर की तारीफ अनोखे अंदाज में की है. जो इस वक्त वायरल है.

Photo: Instagram/@parineetichopra

दरअसल इस मीम में सिंगर कैलाश खैर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच दिखाई दे रहे है. जिसके बैकग्राउंड में सिंगर का चार्टबस्टर सॉन्ग 'तेरे नाम से जी लूं...'  बज रहा है.

Photo: Instagram/@parineetichopra

परिणीति चोपड़ा के इस फनी मीम के मुताबिक कैलाश खैर, कोच गौतम गंभीर को औतम गंभीर कह रहे हैं. जवाब में कोच बोल रहे कि मेरा नाम गौतम गंभीर हैं.

Photo: Instagram/@parineetichopra

गौतम गंभीर की बात सुन सिंगर कैलाश खेर, अपना फेमस गाना गुनगुनाने लगते हैं 'तेरे नाम से जी लूं...'. यानी उनके नाम का पहला लेटर G उन्होंने ले लिया.

Photo: Instagram/@parineetichopra

सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा का ये शेयर किया मीम काफी वायरल हो रहा है. साथ ही एक्ट्रेस अपना प्यार भी कोच के लिए जाहिर कर रही है. जिसने टीम इंडिया को एशिया कप में जीत दिलवाई.

Photo: Instagram/@parineetichopra