5 Nov 2025
Photo: Instagram @paridhiofficial
टीवी शो 'जोधा अकबर' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने काफी साल पहले टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
Photo: Instagram @paridhiofficial
हाल ही में एक इंटरव्यू में परिधि ने बताया कि उन्होंने टीवी से ब्रेक ही इसलिए लिया, जिससे वो फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा सकें.
Photo: Instagram @paridhiofficial
परिधि ने Galatta India संग बातचीत में कहा कि मैंने टीवी छोड़ा ही इसलिए था, जिससे मैं बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर काम कर सकूं.
Photo: Instagram @paridhiofficial
फिर वो फिल्में हों या फिर वेब सीरीज. बहुत सोच-समझकर मैंने ये फैसला लिया था. क्योंकि मैं क्राफ्ट पर काम करना चाहती थी. टीवी से फिल्म बहुत अलग है.
Photo: Instagram @paridhiofficial
इसमें एक्टिंग भी अलग तरह से होती है. इसमें थोड़ा ज्यादा ऑर्गैनिक परफॉर्म करना पड़ता है. मैंने करीब साढ़े तीन साल का ब्रेक लिया. तैयारी करती रही.
Photo: Instagram @paridhiofficial
मैंने मुंबई में बहुत सारी वर्कशॉप कीं. मैं इस दौरान काफी टैलेंटेड लोगों से मिली. उनसे सीखा. काम करती रही अपने क्राफ्ट पर.
Photo: Instagram @paridhiofficial
पर हां, ये बात सच है कि मुझे करीब 3.5 साल लग गए एक ऑडिशन को क्रैक करने में. तब जाकर मुझे काम मिला और मैं आज यहां पहुंच पाई.
Photo: Instagram @paridhiofficial