पारस छाबड़ा का सालों बाद बिग बॉस पर फूटा गुस्सा, बोले- सिद्धार्थ शुक्ला का...

30 NOV 2025

Photo: YT/Abraa Kaa Dabra Show

'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं है. इस शो में पारस छाबड़ा भी नजर आए थे.

पारस का छलका दर्द

Credit: Credit name

हाल ही में पारस छाबड़ा ने बिग बॉस 19 से बाहर हुए कंटेस्टेंट बसीर अली से अपने पॉडकास्ट में बातचीत की.

Photo: Instagram/@paraschhabra

इस पॉडकास्ट के दौरान  पारस छाबड़ा ने बिग बॉस का असली सच दिखाया. इसी के साथ उन्होंने सिद्धार्थ की तबीयत पर भी बात की.

Photo: Instagram/@paraschhabra

पारस छाबड़ा ने बसीर अली से कहा, 'शो के वक्त जब मेरी ऊंगली में चोट लगी थी, मैं ऑपरेशन के लिए बाहर गया था. मेरा ट्रॉमा ऑपरेशन था. ऊंगली में रॉड डली थी.'

Photo: Instagram/@paraschhabra

'क्योंकि चोट एक महीने पहले लगी थी, वो ठीक नहीं हो रही थी. तो जैसे ही सर्जन ने देखा तो कहा कि ट्रॉमा ऑपरेशन है, तुरंत करना पड़ेगा. अगर नहीं किया तो हाथ भी काटना पड़ सकता है.'

Photo: Instagram/@paraschhabra

पारस ने आगे कहा, 'ये काफी बड़ी ऑपरेशन था. करीब 2 घंटे तक चला. मैं वहां हॉस्पिटल के अंदर पड़ा रहा. ना टीवी, ना कुछ.'

Photo: Instagram/@paraschhabra

'फिर जब बिग बॉस खत्म हुआ तो मैंने देखा कि बिग बॉस वालों ने सिद्धार्थ शुक्ला का टायफाइड अच्छे से दिखाया कि उसको हॉस्पिटल लेकर गए. हॉस्पिटल के बेड पर है, वीकेंड पर सलमान खान से बात कर रहा है.'

Photo: Instagram/@paraschhabra

इस पर पारस ने मेकर्स से सवाल किया कि मेरा क्यों नहीं दिखाया? मेरे लिए कैमरा क्यों नहीं आया हॉस्पिटल में?

Photo: Instagram/@paraschhabra

इस पर बसीर ने जवाब दिया क्योंकि वो शो आपके लिए था ही नहीं. इसके बाद पारस भी कहते हैं कि कहीं मुझे सहानुभूति ना मिल जाए. शो मेरे लिए था ही नहीं.

Photo: Instagram/@paraschhabra