26 Sep 2025
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
परमब्रत चट्टोपाध्याय पापा बन गए हैं. जून के महीने में बेटा का इस दुनिया में इन्होंने स्वागत किया था. पत्नी पिया चक्रवर्ती के साथ खूब खुश भी हैं.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
बेटा होने के 3 महीने के बाद परमब्रत ने फेस रिवील किया है. साथ ही उन्होंने नाम बताया है कि आखिर 'नन्हे राजकुमार' का उन्होंने क्या नाम रखा है.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
परमब्रत ने बेटे का नाम 'निशाद' रखा है. बेटे को घर पर दोनों हसबैंड-वाइफ 'नॉडी' बुलाते हैं. ये उनका निक नेम है. साथ ही बेबी की फोटो भी शेयर की गई है.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
परमब्रत ने पोस्ट शेयर कर लिखा- हम आप लोगों को निशाद से इंट्रोड्यूस करवाना चाहते हैं. ये हमारे नॉडी हैं, जिन्हें हम प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
क्या ये क्यूट और अडॉरेबल नहीं हैं? बता दें कि परमब्रत ने बेटे के नाम का अर्थ भी बताया है. एक्टर ने लिखा- म्यूजिकल स्केल का ये सातवां नोट होता है.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
दुख, इस नोट को छू भी नहीं सकता है. ये काफी अनटच्ड होता है. हमारा नॉडी एक छोटा सा लड़का है, जिसका बड़ा सा सिर है.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay
बता दें कि वैलेंटाइन्स डे के मौके पर परमब्रत ने फैन्स को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी. बताया था कि इस साल उनका ट्राइब पूरा होने वाला है. बेबी आने वाला है.
Photo: Instagram @parambratachattopadhyay