6 JULY 2025
Credit: Parag Tyagi
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत से उनके पति पराग त्यागी को गहरा सदमा लगा है.
पराग पत्नी के मौत के दर्द से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. शेफाली के निधन के 9 दिन बाद पराग ने अपनी दिवंगत वाइफ के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है.
पराग ने शेफाली संग अपनी कई अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया. किसी तस्वीर में शेफाली और पराग एक दूजे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं, तो किसी फोटो में पराग पत्नी को Kiss करते नजर आ रहे हैं.
पत्नी शेफाली संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए पराग ने इमोशनल नोट भी लिखा- परी...आप जब भी जन्म लोगी, मैं आपको ढूंढ लूंगा.
'मैं आपको हर जन्म में प्यार करूंगा. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं...मेरी गुंडी...मेरी छोकरी.' पराग ने इसके साथ कई हार्ट और Kiss इमोजी भी बनाईं.
पत्नी शेफाली के लिए पराग की पोस्ट देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. फैंस पराग को मुश्किल वक्त में स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि पराग और शेफाली ने साल 2014 में शादी रचाई थी. दोनों ने साथ में 'नच बलिए' शो भी किया था. शादी के सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट था. शेफाली के जाने से पराग टूट गए हैं.