सास संग ऐसी थी शेफाली जरीवाला की बॉन्डिंग,पराग त्यागी ने शेयर किया VIDEO

25 DEC 2025

Photo: Instagram/@paragtyagi

बॉलीवुड की कांटा लगा गर्ल से मशहूर शेफाली जरीवाला का इस साल 27 जून 2025 को निधन हो गया था. एक्ट्रेस की मौत से पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा था.

शेफाली का जन्मदिन आज

Photo: Instagram/@paragtyagi

शेफाली के जाने से उनके पति पराग त्यागी और परिवार पूरी तरह से टूट गया था. आज भी पराग को सबसे ज्यादा शेफाली की कमी खलती है.

Photo: Instagram/@paragtyagi

बीते दिनों शेफाली जरीवाला का जन्मदिन था. जिसके चलते पराग त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.

Photo: Instagram/@paragtyagi

इंस्टाग्राम पोस्ट में पराग ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी मां और शेफाली रईस के गाने'ज़ालिमा' पर एक साथ डांस कर रही थीं.

Photo: Instagram/@paragtyagi

पराग ने बताया कि शेफाली और उनकी मां का जन्म दिन इत्तेफाक से एक ही दिन आता है. दोनों मां और बेटी गाने 'जालिमा' पर डांस करती हुई दिखाई दीं.

Photo: Instagram/@paragtyagi

पराग वीडियो को कैप्शन में लिखा, 'लोग बोलते हैं कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास 2 महिलाएं हैं परी और मम्मी.'

Photo: Instagram/@paragtyagi

'दोस्तों कल्पना कीजिए दोनों का जन्मदिन एक ही तारीख को है- 15 दिसंबर' . मैं आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करता हूं.'

Photo: Instagram/@paragtyagi

बता दें कि शेफाली सिर्फ 42 साल की थीं जब उन्होंने दम तोड़ दिया. साल 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी संग शादी की. वहीं शेफाली सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 में नजर आ चुकी हैं.

Photo: Instagram/@paragtyagi