एंटी-एजिंग दवाएं बनीं शेफाली की मौत का कारण, पहली बार पति बोले- आधी-अधूरी...

24 Sep 2025

Photo: Instagram @paragtyagi

27 जून का दिन, टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किलों से बीता. शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई दुखी नजर आया. शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था.

पराग ने बताया सच

Photo: Instagram @paragtyagi

कहा जा रहा था कि एंटी-एजिंग दवाइयों और ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने दम तोड़ा. लेकिन शेफाली के जाने के कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. 

Photo: Instagram @paragtyagi

एक पॉडकास्ट में पराग ने कहा- आधी-अधूरी जानकारी है. मुझे पूछना है कि इनमें से कौन सी एंटी-एजिंग दवाइयां हैं? शेफाली रोज अपने मल्टीविटामिन्स खाना भूल जाती थी.

Photo: Instagram @paragtyagi

ऐसे में वो हर महीने में एक बारी आईवी ड्रिप लिया करती थी. इसमें मल्टीविटामिन्स होते हैं, विटामिन सी, कोलेजन और ग्लूटाथिऑन होता है. 

Photo: Instagram @paragtyagi

बेस्ट एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो लिवर और स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं. सिर्फ शेफाली ही नहीं, बल्कि मैं भी मल्टीविटामिन्स लेता हूं. 

Photo: Instagram @paragtyagi

जिस दिन शेफाली का निधन हुआ, उस दिन भी उसने ये लिया था. खाली पेट उसने कोई दवाई नहीं ली. सत्यनारायण पूजा के बाद शेफाली ने खाना खाया और वो सोई. इसके बाद शाम में फिर उसने खाना खाया. 

Photo: Instagram @paragtyagi

उसके बाद मल्टीविटामिन्ट उसने लीं. तो ये कहां से आ रहा है कि वो फास्ट पर थी. हां, वो अपनी उम्र की नहीं लगती थी, लेकिन उसके पीछे मेहनत थी. खाने पर कन्ट्रोल था. पहले सच्चाई पता करो, फिर बात करो.

Photo: Instagram @paragtyagi