सालों पहले शोबिज छोड़ गूगल में की नौकरी, अब CEO बनी एक्ट्रेस, ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया

26 AUG 2025

Photo: FB @Mayoori.Kango 

मयूरी कांगो सालों पहले शोबिज को अलविदा कहकर मार्केटिंग वर्ल्ड से जुड़ गई थीं और गूगल इंडिया कंपनी में नौकरी करने लगी थीं. 

मयूरी ने लगाई छलांग

Photo: FB @Mayoori.Kango 

लेकिन अब उन्होंने यहां से भी रिजाइन कर दिया और अब अपनी पुरानी कंपनी पब्लिसिस ग्लोबल डिलीवरी को बतौर सीईओ वापस जॉइन किया है.

Photo: Linkedin @mayoori-kango

मयूरी कांगो की जिंदगी सही मायने में किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है. उन्होंने 19 साल की उम्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर शोबिज जॉइन किया था. 

Photo: Linkedin @mayoori-kango

मयूरी ने 1995 में नसीम फिल्म से डेब्यू किया, इस फिल्म से उन्हें पहचान तो नहीं मिली लेकिन महेश भट्ट को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आई. 

Photo: FB @Mayoori.Kango 

इसके बाद मयूरी को महेश ने पापा कहते हैं ऑफर की, फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई लेकिन मयूरी की मासूमियत और अपीयरेंस की खूब तारीफ हुई थी. 

Photo: FB @Mayoori.Kango 

हालांकि मयूरी ने 'बेताबी', 'होगी प्यार की जीत', 'बादल', जैसी कई फिल्में की लेकिन करियर में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. 

Photo: FB @Mayoori.Kango 

फिर मयूरी ने न्यूयॉर्क के बरुच कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में MBA की डिग्री हासिल की. फिर एनआरआई आदित्य ढिल्लों से शादी कर वो अमेरिका ही बस गईं.

Photo: FB @Mayoori.Kango 

सालों बाद मयूरी की चर्चा देख फैंस भी हैरान हैं, नई तस्वीर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Photo: FB @Mayoori.Kango