बीच प्रेग्नेंसी हुई ब्लीडिंग, फूट-फूटकर रोने लगी एक्ट्रेस, बोली- जुड़वां बच्चे...

2 Sep 2025

PHOTO: Instagram @pankhuri313

जुड़वां बच्चों की मां बनने के दो साल बाद पंखुड़ी अवस्थी एक्टिंग की दुनिया में कमबैक कर चुकी हैं. वो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके चलने की कोशिश कर रही हैं.

 पूरी हुई पंखुड़ी की ख्वाहिश 

PHOTO: Instagram @pankhuri313

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मदरहु़ड जर्नी पर बात की. उन्होंने कहा कि स्कैन से पहले मुझे नहीं पता था कि मेरे ट्विन्स हैं.

PHOTO: Instagram @pankhuri313

'एक दिन मैं शूट पर गई. शूट शुरू होने से पहले मैं वॉशरूम गई और मुझे ब्लीडिंग होने लगी. प्रेग्नेंसी में ब्लीडिंग होने का मतलब एक ही समझ आता है.'

PHOTO: Instagram @pankhuri313

'मैं रोने लगी और मैंने गौतम को कॉल किया. गौतम ने तुरंत डॉक्टर को कॉल किया. हम डॉक्टर के पास गए. मैं रो रही थी. मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा था.'

PHOTO: Instagram @pankhuri313

'डॉक्टर स्कैन कर रही थीं. गौतम हनुमान चलीसा पढ़ रहा था. डॉक्टर ने कहा कि मैं आपको बधाई नहीं दे सकती. मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे.'

PHOTO: Instagram @pankhuri313

'फिर डॉक्टर बोली कि आपको डबल बधाई देनी पड़ेगी. क्योंकि आपके जुड़वां बच्चे हैं. मैंने हमेशा से जुड़वां बच्चों की कामना की थी. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरे एक बेटा और बेटी हो.'

PHOTO: Instagram @pankhuri313

गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2023 में दोनों जुड़वां बच्चों एक बेटा और बेटी के माता-पिता बने. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी मुश्किलों भरी रही, लेकिन आज वो खुश हैं. 

PHOTO: Instagram @pankhuri313