3 Oct 2025
Photo: Instagram @pankajtripathi
अरे ये क्या? 'मिर्जापुर' वाले कालीन भैया का तो रंग-रूप सब बदल गया है. सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram @pankajtripathi
इनमें देखा जा सकता है कि पंकज पहचानने में ही नहीं आ रहे हैं. फैन्स भी देखकर इन्हें हैरान हो रहे हैं. पंकज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram @pankajtripathi
पंकज ने ब्लैक शियर शर्ट पहनी है जो बॉडी फिटेड है. रेड बनारसी गोल्डन हैरम पैंट्स पहनी हैं. साथ में लॉन्ग ग्रीन गोल्डन श्रग कैरी किया है.
Photo: Instagram @pankajtripathi
साथ में हैंड एम्ब्रॉयड्री कैप लगाई हुई है. शूज पहने हैं जो हैंडवर्क और गोल्डन धागे से कढ़ाई किए हुए हैं. पंकज के लुक में ये चार चांद लगा रहे हैं.
Photo: Instagram @pankajtripathi
पंकज ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- एक नई शुरुआत. कुछ दिलचस्प शुरू होने को लेकर ये है. आप लोगों को ये वाइब कैसी लगी?
Photo: Instagram @pankajtripathi
फैन्स ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह भी पंकज के इस बदले लुक को देखकर हैरान हो रहे हैं. रणवीर ने लिखा- अरे ये क्या गुरुजी?
Photo: Instagram @pankajtripathi
इसके अलावा फैन्स का कहना है कि हम तो इन्हें एक झलक में देखकर पहचान ही नहीं पाए कि ये पंकज त्रिपाठी हैं. इन्हें क्या हुआ है.
Photo: Instagram @pankajtripathi