27 Nov 2025
Photo: Instagram @pankajtripathi
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने पर्दे पर हर तरह के रोल अदा किए हैं. ये अपने टैलेंट के लिए जाने जाते हैं. इंडस्ट्री में पंकज ने देर से अपनी पहचान बनाई.
Photo: Instagram @pankajtripathi
पर ऐसी बनाई कि आज इन्हें बच्चा-बच्चा जानता-पहचानता है. पंकज के लिए यहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल सफर रहा है.
Photo: Instagram @pankajtripathi
हाल ही में Filmygyan संग बातचीत में पंकज ने बताया कि उनके पास कोविड से पहले और बाद में भी इतना काम रहा कि वो फ्री नहीं रहे.
Photo: Instagram @pankajtripathi
साल के 365 दिनों में से वो 330 दिन सिर्फ काम ही कर रहे थे. उन्होंने कोई ब्रेक या बहुत ज्यादा छुट्टी नहीं ली. ज्यादा काम करते रहने का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा.
Photo: Instagram @pankajtripathi
पंकज ने कहा- मैंने 365 दिन में 330 दिन शूटिंग की. और इस बात का असर मेरे ऊपर भयानक हुआ है. मशीन नहीं हो तुम भी.
Photo: Instagram @pankajtripathi
तुम भी इंसान हो. मैं पिछले 5-6 साल से. मैंने लगातार काम कर रहा हूं. काम मिलता है तो लगता है कि मौका मिल रहा है, नहीं छोड़ना नहीं है.
Photo: Instagram @pankajtripathi
खाली बैठना नहीं है. करो. लेकिन फिर समझ आया कि कुछ गड़बड़ है. मत करो ऐसे. छुट्टी लो, आराम से करो. गैप लो 15 दिन का इसके बाद दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करो.
Photo: Instagram @pankajtripathi