जो मर्जी है वो करो मगर... 'कालीन भईया' ने बेटी को दी सलाह, बॉलीवुड में करने जा रही एंट्री

26 May 2025

Credit: INSTAGRAM

पंकज त्रिपाठी की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती हैं. उन्होंने बड़े पर्दे से लेकर OTT तक खुद को साबित किया है.

पंकज की बेटी को बड़ी सलाह

उनकी अदाकारी का तो हर कोई फैन है. वहीं एक्टर की राह पर चलते हुए उनकी बेटी आशी त्रिपाठी ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है.

हाल में पंकज त्रिपाठी से जब पूछा गया कि वो अपनी बेटी को क्या एडवाइस देना चाहेंगे? क्या वो भी एक्टर बनना चाहती है?

पंकज त्रिपाठी ने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं क्या ही एडवाइज देना चाहूंगा? ये बहुत मुश्किल रास्ता है. अगर तुम्हें इंट्रेस्ट है तो तैयारी करो. तुम्हें तुम्हारे हिस्से की लड़ाई लड़नी पड़ेगी.

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि 'हर व्यक्ति को अपने हिस्से का स्ट्रगल करना है. चाहे वो कोई भी हो. तुम्हें भी अपने हिस्से का करना पड़ेगा.'

पंकज त्रिपाठी ने आशी के म्यूजिक वीडियो में काम को लेकर कहा कि 'किसी ने कहा और वो इसका हिस्सा बन गईं. वो मुझसे पूछी थीं, मैंने कह दिया तुम्हारा जो मन है, वो करो.

पंकज त्रिपाठी ने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि 'म्यूजिक वीडियो में वो मुझे काफी कॉन्फिडेंट दिखीं.  

बता दें कि हाल ही में आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो 'रंग डारो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. उनका गाना भी रिलीज के बाद काफी पसंद किया जाने लगा.