15 Oct 2025
Photo: Yogen Shah
एक्टर पंकज धीर हमारे बीच नहीं रहे. 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए.
Photo: Yogen Shah
पंकज की मौत से पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध है. फैन्स भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रार्थना कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
बेटे निकितिन धीर ने पूरे परिवार को संभाला हुआ है. पंकज के अंतिम संस्कार में सलमान खान और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे हैं.
Photo: Screengrab
सलमान के चेहरे पर उदासी साफ नजर आई. कहा जा रहा है कि भाईजान, पंकज और उनके परिवार के बेहद करीब रहे हैं.
Photo: Screengrab
सलमान जैसे ही अंतिम संस्कार में पहुंचे तो सबसे पहले निकितिन धीर से गले लगकर मिले और उन्हें दुख जताया.
Photo: Screengrab
सलमान के अलावा पुनीत इस्सर, कुशाल टंडन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं.
Photo: Screengrab
सलमान के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और मीका सिंह भी पंकज धीर के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि पंकज ने कई माइथोलॉजिकल शोज किए हैं. इनमें 'चंद्रकांता', 'द ग्रेट मराठा' शामिल हैं. पंकज ने हिंदी फिल्म 'सोल्जर', 'बादशाह', 'सड़क' में भी शानदार काम किया था.
Photo: Screengrab