पंकज धीर का अंतिम संस्कार, मां के गले लगकर रोए बेटे निकितिन, Video

15 OCT 2025

Photo: Screengrab

एक्टर पंकज धीर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 15 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. 

पंकज का अंतिम संस्कार

Photo: Instagram @nikitindheer

एक्टर का अंतिम संस्कार शाम को 4:30 बजे पवन हंस क्रेमेटोरियम में हुआ. यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने परिवार समेत करीबी और इंडस्ट्री के दोस्त पहुंचे. 

Photo: Instagram @indiaforum

एक वीडियो में पंकज के बेटे निकितिन धीर पिता को खोने के बाद इमोशनल होते दिखाई दिए. 

Photo: Instagram @Instantbollywood

वो पिता की याद में मां अनीता के गले लगकर रोते दिखाई दिए. वो मां का सिर सहलाते हुए उन्हें दिलासा देते भी दिखे. 

Photo: Instagram @Instant bollywood

पंकज बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. वो 68 साल के थे. 

Photo: IMDB

खबर है कि पंकज को कैंसर था, वो एक बार इससे जंग जीत चुके थे. लेकिन फिर कुछ महीनों बाद इस बीमारी ने वापस उन्हें जकड़ लिया. 

Photo: Instagram @Instant bollywood

इलाज के दौरान वो एक सर्जरी से गुजरे लेकिन उन्हें बचाया ना जा सका. पंकज की मौत ने टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. 

Photo: Instagram @nikitindheer