4 JAN 2026
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
'पांड्या स्टोर' फेम टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक बिग बॉस 18 में नजर आई थीं. मगर शो के दौरान उनकी लव लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए थे.
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
दरअसल, एलिस लंबे समय से एक्टर कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं. मगर जब एलिस शो में थीं तब बाहर मीडिया संग बातचीत में कंवर ने कहा था कि वो एलिस से शादी नहीं करना चाहते. उन्होंने उन्हें प्रपोज भी नहीं किया था.
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
जब सलमान ने एलिस को उनके बॉयफ्रेंड के इस बयान के बारे में बताया था तो वो काफी दुखी हो गई थीं. वो रोने लगी थीं.
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
'अब सालभर बाद एलिस ने कंवर संग अपने रिश्ते पर बात की है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलिस ने कहा- कंवर ने इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा था, जिससे मैं परेशान हो गई थी. लेकिन मुझे खुशी है कि हमनें चीजों को सुलझा लिया है.'
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
एलिस बोलीं- इमोशनली मैं उस वक्त टूट गई थी. मैंने एक साल तक इंटरव्यूज देने बंद कर दिए थे, क्योंकि मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती थी.
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
'मैं जब शो से बाहर आई और मैंने कंवर का वो इंटरव्यू देखा था तो मैं शॉक्ड थी, क्योंकि उन्होंने सच नहीं बताया था. '
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
'चीजों को प्राइवेट रखने और इंटरव्यू में झूठ बोलने में फर्क होता है. हमारा रिश्ता हमेशा से काफी पब्लिक रहा है. इसलिए मैं सिर्फ सच बोल रही थी.'
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
'रिश्ते को लेकर कुछ छिपाने जैसा नहीं था. लेकिन मैंने उस वक्त इस बारे में बोलना ठीक नहीं समझा, क्योंकि कंवर को ट्रोल किया जा रहा था और मैं उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहती थी.'
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
'यही वजह है कि पिछले 1 साल से मैंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया, क्योंकि यही सवाल पूछा जाता है. लेकिन अब कंवर को भी लगता है कि मुझे सच बोलना चाहिए. हम अब अच्छे स्पेस में हैं.'
Photo: Instagram @alicekaushikofficial
शादी पर एलिस ने कहा- अभी शादी नहीं हो रही. हमें कोई जल्दी नहीं है. मैं हमेशा देर से ही शादी करना चाहती थी और और कंवर भी ऐसा ही सोचते हैं.
Photo: Instagram @alicekaushikofficial