एक दूजे के होंगे पलाश-स्मृति, हल्दी सेरेमनी में कपल ने मचाई धूम, खूब हुआ नाचना-गाना, VIDEO

21 Nov 2025

Photo: Instagram @palriti_1822

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जल्द एक और इंडियन क्रिकेटर की एंट्री होने वाली है. फिल्ममेकर पलाश मुच्छल, महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना संग शादी करने वाले हैं.

पलाश-स्मृति की शादी

Photo: Screengrab

उनकी शादी की तैयारियां धूम-धाम से जारी हैं. स्मृति-पलाश 23 नवंबर के दिन सात फेरे लेने वाले हैं. 21 नवंबर के दिन दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

स्मृति जहां अपनी इंडियन वुमन क्रिकेट टीम के साथ स्वैग से खड़ी नजर आईं, वहीं पलाश भी अपने परिवार के साथ हल्दी की रस्में निभाते नजर आए.

Photo: Instagram @jemimahrodrigues

उनकी बहन पलक ने अपने भाई पलाश को हल्दी लगाई. इस मोमेंट में पलाश अपनी बहन को बड़े प्यार से निहारते दिखाई दिए.

Photo: Social Media

हल्दी सेरेमनी के दौरान स्मृति भी पीले ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिखीं. इस इवेंट की कुछ इनसाइड फोटोज और वीडियोज भी वायरल रहीं. 

Video: Instagram @shafalisverma

एक वीडियो में पलाश और स्मृति को एक साथ नीचे बैठे देखा गया. उनपर म्यूजिक डायरेक्टर मिथून गेंदे के फूल बरसाते नजर आए और कपल को आशीर्वाद दिया. मिथून ने अपने जीजा होने का फर्ज अदा किया.

Video: Instagram @palriti_1822

वहीं दूसरे वीडियो में पलाश और स्मृति अपने दोस्तों के साथ नाचते-गाते नजर आए. दोनों ने अपनी शादी से पहले जमकर हल्दी खेली है, जिसका असर उनके रंगे हुए चेहरों पर दिखाई दिया.

Video: Instagram @palriti_1822

बता दें कि पलाश और स्मृति छह सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब एक दूजे के होने जा रहे हैं. उनकी शादी के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और कपल को अपनी ब्लेसिंग्स भेज रहे हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal