25 NOV 2025
PHOTO: Screengrab
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर-सिंगर पलाश मुच्छल 23 नवबंर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
PHOTO: Screengrab
अचानकर स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह उनकी शादी टल गई. इसके बाद पलाश की भी तबीयत खराब हुई उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
PHOTO: Screengrab
स्मृति के पिता की बिगड़ने से पलाश इमोशनल और तनावग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
PHOTO: Screengrab
मंगलवार सुबह पलक मुच्छल भाई पलाश से मिलने अस्पताल पहुंचीं. उन्हें हॉस्पिटल के बाहर टेंशन में देखा गया.
Video: Social Media
पलक के बाद पलाश की मां को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया. पलाश की मां के चेहरे पर उदासी और दर्द दिखा.
Video: Social Media
पलाश की मां उनकी शादी की रस्मों में बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आ रही थीं. हल्दी और संगीत सेरेमनी में उन्हें डांस करते भी देखा गया था.
PHOTO: Screengrab
अचानक बेटे की शादी टलना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है. पलाश हॉस्पिटल से कब डिस्चार्ज होंगे इस पर अब तक उनकी फैमिली से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
PHOTO: Instagram @palash_muchhal