21 NOV 2025
Photo: Screengrab
महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की जल्द शादी होने वाली है. बस 2 दिन का इंतजार और फिर वो सिंगर और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की पत्नी बन जाएंगी.
Photo: Instagram @smriti_mandhana
स्मृति ने गुरुवार को फैंस को गुडन्यूज दी थी. उन्होंने पलाश संग अपनी एंगेजमेंट को कंफर्म किया था. इंस्टा पर स्मृति ने अपने दोस्तों संग मजेदार रील शेयर कर एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की.
Photo: Instagram @smriti_mandhana
अब पलाश ने अपनी लेडीलव को प्रपोज करते हुए रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- और उसने हां कहा. साथ में रिंग इमोजी बनाई है.
Photo: Screengrab
वीडियो में पलाश स्मृति का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेडियम लेकर जा रहे हैं. स्मृति की आंखों पर पट्टी बंधी है. फिर पलाश उन्हें प्रपोज करते हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal
वो घुटनों पर बैठकर अपनी लेडीलव को अंगूठी पहनाते हैं. स्मृति भी उन्हें रिंग पहनाती हैं. इसके बाद दोनों गले मिलते हैं.
Photo: Screengrab
स्टेडियम में पलाश के दोस्त और बहन पलक भी मौजूद थीं. सबने स्मृति-पलक की सगाई के इस स्पेशल मोमेंट को चियरअप किया. पलाश ने दोस्तों संग डांस किया.
Photo: Screengrab
फैंस वीडियो देख भावुक हो रहे हैं. पलाश की तारीफ में यूजर्स ने लिखा कि वो आइडल पार्टनर हैं. वो स्मृति के क्रिकेट से डीप कनेक्शन को जानते हैं इसलिए प्रपोज करने स्टेडियम लेकर गए.
Photo: Screengrab
कपल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कपल को ढेर सारी मुबारकबाद दी है. उनके शानदार भविष्य की कामना की है.
Photo: Instagram @palash_muchhal