ये कैसा मेकअप कर ल‍िया? पलक तिवारी हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- अहा टमाटर...

18 OCT 2025

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है. धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं.

क्यों ट्रोल हुईं पलक?

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

बीती रात उन्हें एक दिवाली पार्टी इवेंट में देखा गया. खास मौके पर उन्होंने मल्टी कलर का प्यारा सा लहंगा पहना था.

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

लहंगे के साथ पलक की हेयरस्टाइ भी काफी अच्छी थी, लेकिन अपने लुक को उन्होंने मेकपअ से खराब दिया.

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

खूबसूरत आउटफिट के साथ पलक ओवरमेकअप में दिखीं. उनके फेस पर सिर्फ ब्लश हाइटलाइट हो रहा था.

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

ब्लश का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से उनके गाल कुछ ज्यादा रेड लग रहे थे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इतना ब्लश लगाकर फेस खराब कर दिया.

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

अन्य यूजर ने कहा कि आप नेचुरली बहुत खूबसूरत हैं. मेकअप ना करतीं, तो ज्यादा अच्छा रहता. वहीं दूसरे ने लिखा कि अहा टमाटर बड़ा मजेदार, लाल टमाटर बड़ा मजेदार.

PHOTO: Instagram @palaktiwarii

कई लोगों ने कहा कि घर से निकलने से पहले आईना नहीं देखा क्या. एक यूजर ने कहा कि इतना गंदा मेकअप किसने किया. वहीं कई लोगों ने कार्टून नेटवर्क कहा. 

Video: Instagram @instantbollywood