16 May 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में बहुत ही कम समय के अंदर अपना नाम बना चुकी हैं. वो इस दौरान कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी और काफी पॉपुलर भी हुईं.
पलक बॉलीवुड की तीन फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज से लाइमलाइट में आने लगीं. हाल ही में आई फिल्म 'द भूतनी' के दौरान उनकी मां श्वेता भी काफी खुश नजर आईं. उन्हें अपनी बेटी की तरक्की देख काफी गर्व महसूस हुआ.
हाल ही में पलक ने अपनी डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' पर बात करते हुए अपनी मां श्वेता के क्रश का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां को दो सुपरस्टार एक्टर्स सलमान खान और ऋतिक रोशन पर क्रश था.
पलक ने नवभारत टाइम्स संग इंटरव्यू में कहा, 'मेरी मम्मी के दो क्रश थे, एक सलमान सर और ऋतिक रोशन सर. मेरी मम्मी स्कूल या कॉलेज में होंगी जब कुछ कुछ होता है फिल्म रिलीज हुई थी.'
'वो बताती थीं कि जब फिल्म में सलमान सर की एंट्री होती तब मम्मी समेत सभी लड़कियां सीटी मारा करती थीं. तो आप सोच ही सकते हैं कि जिन स्टार्स की वो फैन थीं, मैं उनके साथ काम करने का कैसे सोच सकती थी.'
पलक ने आगे सलमान खान के बारे में कहा, 'मेरी उम्र में ये सिर्फ एक सपना ही हो सकता था. जब मुझे किसी का भाई... फिल्म में सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिला, तब मैंने कहानी के बारे में एक पल भी नहीं सोचा.'
पलक की इस साल अभी तक दो फिल्में 'द भूतनी' और 'रोमियो एस 3' रिलीज हुई हैं. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है. इब्राहिम अली खान के साथ उनकी डेटिंग की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
हालांकि पलक कई बार ऐसा कह चुकी हैं कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अहमियत नहीं देना चाहती हैं. वो चाहती हैं कि उनका काम ही उनकी असली पहचान बने.