'अब ये कौन है?', सैफ के बेटे इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक! अफेयर ने मां श्वेता को दी टेंशन

17 June 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक कम उम्र में स्टार बन गई हैं. वो बॉलीवुड मूवीज, म्यूजिक वीडियोज में नजर आती हैं.

इब्राहिम संग जुड़ा पलक का नाम

काम के अलावा पलक पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को उनके डेट करने की चर्चा है.

पलक का नाम इब्राहिम के अलावा सनी सिंह संग भी जोड़ा गया था. एक्ट्रेस ने इन लिंकअप रूमर्स पर मां के रिएक्शन का खुलासा किया है. 

पलक ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- जब मैं शहर मेें कहीं पर स्पॉट होती हूं तो वो (मां) कुछ नहीं कहती हैं.

''मां को लगता है ये मेरे काम का हिस्सा है. वो चिलआउट रहती हैं. लेकिन जब डेटिंग रूमर्स उड़ते हैं, तो मां थोड़ी टेंशन में आ जाती हैं. ''

''लोग उन्हें बोलने लगते हैं कि वो मुझे ज्यादा बाहर भेज रही हैं. ज्यादा पार्टी करना अलाउ कर रही हैं.''

''हर हफ्ते जब नए-नए लड़कों के साथ मेरा नाम जुड़ता है तो मां मुझे लिंक भेजकर पूछती हैं- कौन है ये? अब ये कौन है? अब ये कहां से आया?''

''मैं उन्हें बस यही कहती हूं कि ये भी कोई नहीं है. वो भी कोई नहीं है. बस मैं हूं. मेरी मम्मी है और मेरा भाई है.''

पलक ने बताया उनकी मां क्रॉस क्वेश्चन नहीं करती हैं. दोनों के बीच एक दूसरे को लेकर भरोसा है. जिसकी हर रिश्ते में जरूरत होती है.

Read Next