फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
7 जनवरी 2023
कॉर्सेट टॉप-लेदर पैंट में पलक तिवारी का गॉर्जियस लुक, देखकर फैंस हुए घायल
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने नए लुक के चलते चर्चा में हैं.
शुक्रवार शाम को पलक को मुंबई के बांद्रा में देखा गया था.
यहां उन्होंने खूबसूर मैरून कॉर्सेट टॉप और ब्राउन लेदर पैंट पहने देखा गया.
पलक तिवारी का ये लुक बेहद स्टनिंग था. फैंस इसे देखने के बाद उनपर फिदा हो गए हैं.
पलक तिवारी की काफी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. उनका लुक भी वायरल हो गया है.
इससे पहले भी पलक तिवारी को कई गॉर्जियस लुक्स में देखा जा सकता है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पलक जल्द ही फिल्म रोजी से डेब्यू करेंगी.
उन्हें कुछ समय पहले सिंगर हार्डी संधु के म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था.
Heading 2
इंडस्ट्री में एंट्री से पहले ही पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया है.
Heading 2
ये भी देखें
धुरंधर के बाद जीनत अमान के गाने पर निक जोनस का डांस, प्रियंका भी दिखीं साथ
घर आया नन्हा लाडला, बेटी के खातिर दूसरी शादी करेंगे हर्ष? गुस्साईं भारती- लात मार दूंगी
सलमान की हीरोइन संग प्यार का नाटक करने पर ट्रोल हुआ था एक्टर, दी सफाई
29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट