3 NOV 2025
Photo: Instagram @palakmuchhal3
भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर पूरे देश को गर्व है. भारत की बेटियों ने आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जीत का परचम लहराया है.
Photo: Instagram @palash_muchhal
बॉलीवुड की फेमस सिंगर पलक मुच्छल भी इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनीं. पलक ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर करके सभी खिलाड़ियों को शाबाशी दी है.
Photo: Instagram @palakmuchhal3
भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पलक की आंखों में खुशी से आंसू दिखे. वो इमोशनल होती नजर आईं.
Photo: Instagram @palakmuchhal3
पलक ने भारतीए महिला क्रिकेटर और अपनी होने वाली भाभी स्मृति मंधाना को मैदान पर ही प्यार से गले लगाया. स्मृति को गले लगकर पलक इमोशनल होती दिखीं.
Photo: Instagram @palakmuchhal3
पलक मुच्छल ने पोस्ट में अपनी होने वाली भाभी स्मृति मंधाना की तारीफों के पुल बांधे हैं.
Video: Instagram @palakmuchhal3
पलक ने लिखा- 'स्मृति को वहां देखकर, मैं उनकी मेहनत, डटे रहने की उनकी ताकत और मुश्किल वक्त में भी उनका विश्वास बने रहने के बारे में सोचती हूं. '
Photo: Instagram @palakmuchhal3
'उनकी जर्नी को बहुत करीब से देखा है, इसलिए यह जीत मेरे लिए बहुत ही पर्सनल है.'
Photo: Instagram @palakmuchhal3
स्मृति, आपकी कड़ी मेहनत को आज इस मुकाम पर पहुंचते हुए देखकर मेरी आंखें नम हो गई हैं.' होने वाली भाभी स्मृति मंधाना के लिए पलक मुच्छल की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है.
Photo: Instagram @palakmuchhal3
बता दें कि पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल बीते कई सालों से स्मृति मंधाना को डेट कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले पलाश ने कंफर्म किया था कि वो स्मृति मंधाना से शादी करने वाले हैं.
Photo: Instagram @palash_muchhal