क्रिकेट में बिजी स्मृति, कैसे रिश्ता मैनेज करते थे पलाश? इंटरव्यू में कहा था- मुश्किल है लेकिन...

28 NOV 2025

Photo: Social Media

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना का रिश्ता जब पहली बार सामने आया, तभी से फैंस के बीच उन्हें पावर कपल कहा जाने लगा. फैंस उनकी ड्रीम वेडिंग के इंतजार में थे.

स्मृति के लिए क्या बोले थे पलाश

Photo: Instagram @palash_muchhal

लेकिन ये शादी टल गई है. उधर, पलाश पर चीटिंग के आरोप लगे हैं. अभी तक 3 लड़कियों संग उनका नाम जुड़ चुका है. पलाश की फ्लर्ट करते हुए चैट भी लीक हुई.

Photo: Instagram @palash_muchhal

इस पूरे विवाद ने उनकी लव स्टोरी और रिलेशन को चर्चा में ला दिया है. रेडियो सिटी को दिया उनका पुराना इंटरव्यू अभी वायरल हो रहा है.

Photo: Social Media

इसमें पलाश ने बताया कैसे वे और स्मृति अपने प्रोफेशन में बिजी रहने के बावजूद एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं. पलाश सिंगर-कंपोजर हैं, वहीं स्मृति इंडियन क्रिकेटर.

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश ने रेडियो सिटी से बात करते हुए कहा था कि उन्हें और स्मृति को शेड्यूल मैच करने में मुश्किल होती है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

उन्होंने कहा था- जब मैं फ्री रहता हूं तो स्मृति बिजी होती हैं. जब वो फ्री होती हैं तो मैं बिजी रहता हूं. ये सब दिक्कत है. लेकिन मजा भी आता है.

Photo: Social Media

इंटरव्यू में पलाश ने स्मृति की फिटनेस की तारीफ की. उन्होंने कहा- मैं स्मृति को प्रैक्टिस नहीं करा सकता हूं. वो लोग नेक्स्ट लेवल हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

वे सब बेहद प्रोफेशनल होते हैं. हमें लगता है पूरी इंडिया को क्रिकेट खेलना आता है. लेकिन उनका फिटनेस लेवल कमाल होता है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

स्मृति ने भी केबीसी के एक पुराने एपिसोड में कहा था कि वो ऐसा पार्टनर चाहती हैं जो उनके स्पोर्ट को समझें, क्योंकि पार्टनर संग बिताने के लिए उनके पास ज्यादा टाइम नहीं होगा.

Photo: Instagram @palash_muchhal