पलाश ने स्मृति को दिया धोखा, शादी से पहले मिस्ट्री गर्ल संग गुपचुप की मुलाकात?

26 NOV 2025

Photo: Instagram @palash_muchhal

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल का रिश्ता सुर्खियों में है. अटकलें हैं पलाश ने शादी से पहले चीट किया.

स्मृति-पलाश की शादी पोस्टपोन

Photo: Instagram @palash_muchhal

दावा है कि सिंगर की धोखेबाजी का खुलासा होने के बाद शादी पोस्टपोन हुई है. एक महिला कोरियोग्राफर मैरी डिकोस्टा संग पलाश की चैट वायरल हुई है.

Photo: Social Media

DMs लीक होने के बाद से बवाल मचा है. चैट में पलाश मैरी डिकोस्टा से मिलने की जिद कर रहे थे. उन्होंने स्मृति संग अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का दुखड़ा रोया.

Photo: Instagram @palash_muchhal

मैरी संग हुई चैट से खुलासा हुआ कि पलाश अपनी होने वाली दुल्हन स्मृति को चीट कर रहे थे. अब मैरी ने इंस्टा स्टोरी के जरिए पलाश संग मुलाकात का सच बताया है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

उन्होंने पोस्ट कर लिखा- पॉइंट ये है कि मैं कभी उससे नहीं मिली. मैरी और पलाश के लीक हुए चैट की पुष्टि हम नहीं करते हैं.

Photo: Social Media

अटकलें हैं स्मृति के पिता अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन उनकी और पलाश की शादी होगी या नहीं, इस पर अभी तक सस्पेंस है.

Photo: Social Media

मैरी की वायरल चैट पर पलाश और स्मृति की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. उधर, स्मृति ने पलाश संग प्री-वेडिंग की सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

दोनों की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना था. लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद ये शादी पोस्टपोन हो गई. पलाश भी स्ट्रेस की वजह से अस्पताल में एडमिट हुए.

Photo: Instagram @palash_muchhal