10 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जवां दिखने के लिए ये करती है 64 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस
पाकिस्तान की सीनियर एक्ट्रेस सबा फैजल इन दिनों अपनी बहू संग लड़ाई को लेकर चर्चा में हैं.
64 साल की सबा को अपनी पर्सनल लाइफ और एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है.
उनकी सुंदरता के कई कायल हैं. ऐसे में सबा ने एक शो में अपनी जवां त्वचा का राज भी खोला था.
सबा ने बताया था कि वो यंग दिखने के लिए
बोटोक्स और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेती हैं.
उन्होंने कहा कि इन ट्रीटमेंट्स को ओवर द टॉप जाकर भी नहीं लिया कि उनका चेहरा ही बदल जाए.
सबा ने कहा था कि इन्हें लेने में कोई शर्म की बात नहीं है, ना ही इसे छुपाना चाहिए. अगर ये फायदेमंद है तो जरूर लेना चाहिए.
सबा को अपने इस बोल्ड कंफेशन के लिए काफी सराहा गया था.
Heading 2
सबा फैजल के तीन जवान बच्चे हैं. उनके नाम सलमान, अर्सलान और सादिया
फैजल है.
उन्होंने तुम जो मिले, हमसफर, हीर रांझा, मेरे खुदा, निकाह, गुजारिश, इश्क है जैसे शोज में काम किया है.
ये भी देखें
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...